बागनाथ फड़ एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने रविवार को सरयू नदी के अलावा गांधी मूर्ति के आसपास सफाई अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील भी की गई। सरयू नदी के किनारे फैले कूड़े को एकत्र कर उसे नष्ट किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन राम ने कहा कि कई लोग आज भी नदी को गंदा करने में पीछे नहीं हैं। उन लोगों को अपनी आदत में बदलाव लाना होगा। तभी हमारी जीवन दायनी सुरक्षित रहेंगी। इस मौके पर भीम कुमार, कमला देवी, सुनील कुमार, सागर, नंदन सिंह परिहार, भगवान बिष्ट आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी