ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकरंट से झुलसे मासूम की मदद को आगे आए लोग

करंट से झुलसे मासूम की मदद को आगे आए लोग

तहसील के बोहाला गांव निवासी योगेश मेहता रविवार को बिजली की 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया...

करंट से झुलसे मासूम की मदद को आगे आए लोग
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 18 Feb 2019 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

काफीगैर तहसील के बोहाला गांव निवासी योगेश मेहता रविवार को बिजली की 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया था। करंट से वह 65 प्रतिशत झुलस गया था। अब उसके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। मासूम की मदद को भी लोग आगे आने लगे हैं। अब तक 26 हजार रुपया जमा हो गया है। उसका हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। धूराफाट एकता मंच मासूम की मदद के लिए आगे आया। मंच ने बोहाला निवासी योगेश के इलाज के लिए आर्थिक मदद देने की अपील लोगों से की है। उनकी अपील के बाद लोग आगे आने लगे। महिपाल ने बताया कि अब तक 26हजार रुपये की मदद मिल चुकी। जो उसके परिजनों को दे दी गई है। बच्चे का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने लोगों से मासूम की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें