ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरसोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना पर जुर्माना

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना पर जुर्माना

पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बैजनाथ पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। उस पर जुर्माना लगाया...

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना पर जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 31 Jul 2018 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में पहली बार बैजनाथ पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एसपी मुकेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पर पुलिस सतर्क हो गई है। मंगलवार को बैजनाथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गरुड़ में नगर पंचयायत ह्वाट्सएप ग्रुप में एक व्यक्ति ने अल्मोड़ा से बिहार जा रहे कुछ युवक और बच्चों को मारे जाने और किडनी निकाले जाने की भ्रामक सूचना और फोटो प्रसारित किए थे। इस संदेश में सूचना और फोटो को शेयर करने की अपील भी गई थी। मटेना गांव के दीप चंद्र खोलिया पुत्र हरीश चंद्र खोलिया ने पोस्ट को शेयर किया था। पुलिस ने उसे नोटिस भेजा। जवाब नहीं मिलने पर थानाध्यक्ष मदन लाल ने उसका पुलिस एक्ट 81 ख/83 में चालान किया है। आरोपी से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इधर, अन्य थानों की पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट को डालने और शेयर करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें