एक दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न
जिम कॉर्बेट इंटर नेशनल स्कूल में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों को एआई के शैक्षणिक उपयोग और पर्सनलाइज्ड एआई आधारित मूल्यांकन प्रणाली पर जानकारी दी गई। शिक्षकों ने...

जिम कॉर्बेट इंटर नेशनल स्कूल में सीबीएसई के माध्यम से कक्षाओं में कृत्रिम होशियरी के प्रयोग पर एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों को प्रशिक्षक रवीन. वासुदेव एवं दीप्ति जोशी ने एआई के शैक्षणिक उपयोग, पर्सनल लाइजड एआई आधारिक मूल्यांकन प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने वास्तविक उदाहरणों एवं डैमो के माध्यम से समझाया कि किस प्रकार शिक्षक एआई तो उसका उपयोग कर कक्षा में सहभागिता और सीखने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इस कार्यक्रम में शहर के जिम कॉर्बेट स्कूल, कंट्री वाइड तथा आनंदी आदमी अकादमी के शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक का अनुभव बताया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, पूरन चंद्र कपिल और जिम कॉर्बेट सोसायटी के सचिव शशिकांत सिंह तथा स्कूल कोर्डिनेटर वंदना धामी भी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




