ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरजल जीवन मिशन को चुनौती की तरह लें अधिकारीः झा

जल जीवन मिशन को चुनौती की तरह लें अधिकारीः झा

पेयजल सचिव नितेश कुमार झा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर घर को मार्च 2022 तक स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसे हर अधिकारी को चुनौती की तरह लेना होगा। उन्होंने सभी...

जल जीवन मिशन को चुनौती की तरह लें अधिकारीः झा
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरThu, 24 Sep 2020 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पेयजल सचिव नितेश कुमार झा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर घर को मार्च 2022 तक स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसे हर अधिकारी को चुनौती की तरह लेना होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से लक्ष्य के अनुसार काम करते हुए इसे तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेयजल सचिव ने योजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिन योजनाओं की डीपीआर नहीं बनी है, उसे तत्काल बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कुशल नेतृत्व क्षमता के साथ योजना को धरातल पर उतारने को कहा। जिलाधिकारी से योजना के क्रियान्वयन में व्यक्तिगत ध्यान देने को भी कहा। डीएम विनीत कुमार ने बताया कि मिशन के तहत जिले में 840 गांवों में 52156 परिवारों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। अब तक 8182 परिवारों को पेयजल कनेक्शन दे दिए गए हैं। बाकी परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए काम चल रहा है। योजनाओं की डीपीआर और टैंडर प्रक्रिया का काम भी चल रहा है। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, ईई एमके टम्टा, सीपीएस गंगवार, सीएस देवड़ी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें