ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरनवोदय विद्यालय ने जीती संस्कृत नृत्य और नाटक प्रतियोगिता

नवोदय विद्यालय ने जीती संस्कृत नृत्य और नाटक प्रतियोगिता

सीईओ सभागार में जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया है। जिले के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाया। वरिष्ठ वर्ग के संस्कृत नृत्य और कनिष्ठ वर्ग...

नवोदय विद्यालय ने जीती संस्कृत नृत्य और नाटक प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 09 Sep 2017 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सीईओ सभागार में जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया है। जिले के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाया। वरिष्ठ वर्ग के संस्कृत नृत्य और कनिष्ठ वर्ग के संस्कृत नाटक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी। विजेता प्रतिभागियों को डीएम ने पुरस्कार दिए। संस्कृत छात्र प्रतियोगिता उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वाधान में हुई। समापन पर मौजूद डीएम रंजना ने कहा कि संस्कृत भाषाओं का मूल है। जिसे देववाणी का भी दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संस्कृत भाषा को संरक्षित करने की जरुरत है। उन्होंने संस्कृत के संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिए एकजुट होकर प्रयास करने को कहा। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में विवेकानंद स्कूल गरुड़ ने संस्कृत नाटक, राबाइंका ऐठाण ने समूह गान, इंका गागरीगोल ने श्लोकोच्चारण, विवेकानंद गरुड़ ने वाद-विवाद और राइंका बघर ने आशुभाषण प्रतियोगिता जीती। कनिष्ठ वर्ग में केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर ने संस्कृत समूहगान, नेशनल मिशन इंटर कालेज ने संस्कृत नृत्य, राउमावि पंतक्वैराली ने श्लोकोच्चारण, विवेकानंद गरुड़ ने वाद-विवाद और सरस्वती शिशु मंदिर चौरासी ने आशुभाषण प्रतियोगिता में परचम लहराया। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रेखा खेतवाल, सीईओ हरीश चंद्र सिंह रावत, डीईओ आकाश सारस्वत, दीप चंद्र जोशी, डा. रमेश कांडपाल, ललित तिवारी, माधवानंद भट्ट, भुवन जोशी, ममता जोशी, महेश चंद्र पंत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें