ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरराष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली को मंच दिल्ली करेगा कूच

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली को मंच दिल्ली करेगा कूच

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच ने नगर और शरह में पर्चे बंटवाएं। तीस अप्रैल को दिल्ली रामलीला मैदान में आने की अपील की है। इसमें सरकारी सेवा में तैनात सभी पेंशनविहीन अधिकारियों को बुलाया...

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली को मंच दिल्ली करेगा कूच
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 22 Apr 2018 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच ने नगर और शरह में पर्चे बंटवाएं। तीस अप्रैल को दिल्ली रामलीला मैदान में आने की अपील की है। इसमें सरकारी सेवा में तैनात सभी पेंशनविहीन अधिकारियों को बुलाया है।

दिल्ली चलो नाम से शहर और ग्रामीण इलाकों में रविवार को भारी मात्रा में पर्चे वितरित हुए हैं। जिसमें 30 अप्रैल को रामलीला मैदान नई दिल्ली में महरौली का निर्णय लिया गया है। जिसमें 2005 के बादसरकारी सेवा में नियुक्त सभी पेंशनविहीन, अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों से अपील की गई। पर्चे में यह भी लिखा गया है कि महारैली में अन्य देशों से भी लोग आएंगे। प्रांतीय संरक्षक गोपाल मेहता, मुकुल भाकुनी, लक्ष्मण कोरंगा, नरेंद्र पालनी, हेम तिवारी, प्रदीप गढ़िया, हीरा रौतेला, संजय जनौटी आदि के नाम छापे गए हैं। महारैली के लिए उनसे संपर्क करने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें