ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में आर्मी अफसर बताकर शादी का झांसा दे युवती से दुराचार

बागेश्वर में आर्मी अफसर बताकर शादी का झांसा दे युवती से दुराचार

आर्मी अफसर बताकर एक युवक ने युवती से दूराचार किया। उसने फेसबुक पर युवती से दोस्ती की। गुरुवार को युवक बागेश्वर धमक गया। युवती को डराने लगा। मामला कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने बस स्टेशन के समीप से उसे...

बागेश्वर में आर्मी अफसर बताकर शादी का झांसा दे युवती से दुराचार
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 14 Jul 2017 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्मी अफसर बताकर एक युवक ने युवती से दूराचार किया। उसने फेसबुक पर युवती से दोस्ती की। गुरुवार को युवक बागेश्वर धमक गया। युवती को डराने लगा। मामला कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने बस स्टेशन के समीप से उसे गिरफ्तार किया। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। विवेकनगर वार्ड नंबर दो, रुद्रपुर, यूएसनगर के आकाश बिष्ट पुत्र ठाकुर सिंह बिष्ट ने फेसबुक पर स्थानीय युवती से दोस्ती की। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर आर्मी अफसर की वर्दी में प्रोफाइल अपडेट की थी। स्थानीय युवती करीब छह माह से उसके संपर्क में थी। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया। गुरुवार की सुबह वह बागेश्वर पहुंचा। आर्मी की हनक दिखाते हुए युवती को डराने लगा। जिस पर युवती को शक हुआ। उसने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। कोतवाली में उसे पूरा सम्मान दिया गया। पूछताछ में युवक टूट गया। उसने आर्मी अफसर नहीं होने की बात कबूली। युवती की तहरीर पर पुलिस मामला धारा 420, 376, 506, 171 में दर्ज किया। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि युवक आर्मी में कोई अफसर नहीं है। उसके पास एक आर्मी ड्रेस फोटो और आधारकार्ड बरामद किया गया है। उसने न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें