ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमीट विक्रेताओं ने की स्लाटर हाउस खोलने की मांग

मीट विक्रेताओं ने की स्लाटर हाउस खोलने की मांग

चुनावी सभा को संबोधित करने बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मीट विक्रेताओं ने स्लाटर हाउस खुलवाने की मांग की। कहा कि स्लाटर हाउस बंद होने से उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो...

मीट विक्रेताओं ने की स्लाटर हाउस खोलने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 14 Nov 2018 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनावी सभा को संबोधित करने बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मीट विक्रेताओं ने स्लाटर हाउस खुलवाने की मांग की। कहा कि स्लाटर हाउस बंद होने से उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

बुधवार को मीट व्यवसायियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जनपद में 40 से 50 लाइसेंसी दुकानदार हैं। जो दो माह से अधिक समय से स्लाटर हाउस बंद होने के कारण परेशान हैं। कहा कि स्लाटर हाउस बंद होने से उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इस दौरान उन्होंने बंद पड़े स्लाटर हाउस जल्द खोलने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की भी मांग की है। यह अशरद अहमद, अब्दुलजीद, राकेश कुमार, जावेद अहमद, असलम अहमद, हरीश, शाहिद, तस्लीम, हनीफ, आमिर खान आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें