ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमेला समिति ने अतिथियों को भेंट की कुमाऊंनी काली टोपी

मेला समिति ने अतिथियों को भेंट की कुमाऊंनी काली टोपी

हमारे संवाददाता उत्तरायणी मेले में इस बार टोपियों का भी खेल चलता रहा। मेला समिति ने हर साल की इस साल भी कुमाऊंनी टोपी को मेले की पहचान के रूप में भेंट की। हमारे संवाददाता उत्तरायणी मेले में इस बार...

मेला समिति ने अतिथियों को भेंट की कुमाऊंनी काली टोपी
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 14 Jan 2019 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरायणी मेले में इस बार कुमाऊंनी टोपियों की धूम रही। मेला समिति ने हर साल की तरह इस साल भी कुमाऊंनी टोपी को मेले की पहचान के रूप में अतिथियों को भेंट की। झांकी के शुभारंभ पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक हिमाचली टोपी पहनकर पहुंचे। यहां उन्हें पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कुमाऊंनी टोपी पहनाई। देर शाम मंच में पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा भी हिमाचली टोपी पहनकर पहुंच गए। उन्हें वित्त मंत्री ने कुमाऊंनी टोपी पहनाई। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह टोपी हमारी परंपरा का हिस्सा है। इसे हर आदमी को पहनना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें