Mahatma Gandhi Jayanti Swachhata Hi Seva Program Launched in Bageshwar नवचयनित प्रधानों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया , Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsMahatma Gandhi Jayanti Swachhata Hi Seva Program Launched in Bageshwar

नवचयनित प्रधानों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया

महात्मा गांधी की जयंती पर बागेश्वर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधानों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने का संकल्प दिलाया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर स्वच्छ भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 1 Oct 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
नवचयनित प्रधानों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया

महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को जनपद बागेश्वर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखंड सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन को और प्रभावी बनाना तथा पंचायतों में चल रहे सफाई कार्यों को मजबूत करना था। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजनाओं को लागू करना अनिवार्य है। इसके लिए गांव-गांव में ओडीएफ पल्स मॉडल विजेल की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।

परियोजना निदेशक, एपीओ व अन्य अधिकारियों ने भी ग्राम प्रधानों को स्वच्छता नियमावली, कचरा निस्तारण व्यवस्था, सोख्ता गड्ढे और ठोस कचरे के प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच संवाद ऐप का उपयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस ऐप के माध्यम से ग्राम पंचायत की गतिविधियों की मॉनिटरिंग और जानकारी सीधे ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। स्वच्छता कार्यशाला में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों ने भी ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया और ऐप के संचालन की विधियां समझाईं। अंत में स्वच्छता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें ग्रामीण कलाकारों ने स्वच्छता संदेश पर आधारित नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर सभी खंड विकास अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान व अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।