ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकपकोट में धूमधाम से मनी च्यूड़ी बग्वाल

कपकोट में धूमधाम से मनी च्यूड़ी बग्वाल

कपकोट माँ बाराही मंदिर में च्यूडी बग्वाल पर्व हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम गया। क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मंदिर में भयू, हिचोड़ी, पाली डुंगरा, बमसेरा, भराड़ी, खाई बगड़ भानी...

कपकोट में धूमधाम से मनी च्यूड़ी बग्वाल
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 09 Nov 2018 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

कपकोट मां बाराही मंदिर में च्यूड़ी बग्वाल पर्व हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ मनाया गया। क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। इस मंदिर में भयू, हिचोड़ी, पाली डुंगरा, बमसेरा, भराड़ी, खाई बगड़ भानी दूर-दूर से क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं।

बाराही मंदिर में च्यूड़ी बग्वाल पर्व पर मंदिर में सुबह से पाठ पूजा हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विगत लम्बे समय से मंदिर में पूजा पाठ जोशी परिवार संपन्न करते हैं। ऐठानी वंशज मां बाराही को अपनी कुल देवी के रूप में पूजते हैं। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू ऐठानी, डॉक्टर हरीश ऐठानी, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, गोपाल सिंह, प्रताप सिंह, गोविंद बिष्ट, दरबार कुँवर, बलवंत सिंह, प्रेमा देवी, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें