ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरलोकगायक फकीरा चंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

लोकगायक फकीरा चंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

प्रेस क्लब बागेश्वर के संस्थापक स्व. हरीश करायत की पुण्यतिथि पर लाइफ टाइम अचीवमेंट- 2018 सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में समाज के अलग-अलग हिस्से में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच अन्य...

लोकगायक फकीरा चंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 26 Oct 2018 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रेस क्लब बागेश्वर के संस्थापक स्व. हरीश करायत की पुण्यतिथि पर लाइफ टाइम अचीवमेंट- 2018 सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में समाज के अलग-अलग हिस्से में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। लोकगायक फकीरा चंद्र चिन्याल को लाइफ टाइम अचीवमेंट से नवाजा गया।

शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में क्लब से जुड़े लोगों ने संस्थापक स्व. हरीश सिंह करायत की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ पत्रकार रमेश कृषक पाण्डे की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोक गायक फकीरा चंद्र चिन्याल को स्व. हरीश करायत लाइफ टाइम अचीवमेंट- 2018 से सम्मानित किया गया। इनके अलावा अन्य पांच लोगों को भी सम्मानित किया गया। इनमें गरुड़ के मूकबधिर व्यापारी हरीश रावत, वयोवृद्ध महिला देवकी देवी, फड़ समिति के अध्यक्ष किशन राम, यातायात पुलिस कर्मी नारायण मर्तोलिया और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट शामिल रहे। इसके बाद प्रेस क्लब परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दन सिंह परिहार और जगदीश उपाध्याय ने किया। यहां ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल, नंदा बल्लभ भट्ट, मोहन जोशी, गणेश कांडपाल, नरेंद्र खेतवाल, कैलास गड़िया, रवि करायत, पूरन रावत, चंदन गाड़िया, नवीन रावल, रणजीत डसीला, दिग्विजय जनौटी, योगेश पूना, लोकपाल कोरंगा, मनोज कुमार, अखिल जोशी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें