Kot Bhramari Fair Committee Plans Grand Festival Celebrating Kumaon and Garhwal Culture मेलास्थल में दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर लगे रोक, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsKot Bhramari Fair Committee Plans Grand Festival Celebrating Kumaon and Garhwal Culture

मेलास्थल में दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर लगे रोक

कोट भ्रामरी मेला समिति की यहां आयोजित बैठक में मेले को भव्य बनाने पर जो दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह मेला कुमाउं

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 21 Aug 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
मेलास्थल में दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर लगे रोक

गरुड़, संवाददाता कोट भ्रामरी मेला समिति ने गुरुवार को आयोजित बैठक में मेले को भव्य बनाने पर जो दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह मेला कुमाऊं और गढ़वाल की संस्कृति का दर्शन करता है। लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने में मेले की भूमिका अहम रहती है। जब तक लोगों की सहभागिता मेले में नहीं होगी तब तक मेला अपना बेहतर स्वरूप नहीं ले सकता है। इसके लिए सभी से सहयोग की अपील भी की गई। गुरुवार को कोट भ्रामरी मंदिर में आयोजित तैयारी बैठक में डंगोली बाजार के व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। मेले में बाज़ार क्षेत्र में उपयुक्त लाइटिंग व्यवस्था, पुलिस गश्त बढ़ाने तथा मेला स्थल में दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है।

बाहर से आए व्यापारियों का सत्यापन किया जाए। सभी विभागों के स्टाल लगें और पेयजल, वाहन पार्किंग व्यवस्था और बेहतर की जाए। मेले में पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मेला समिति ने बताया कि मेले को भव्य व दिव्य बनाया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख किशन सिंह बोरा, ज्येष्ठ प्रमुख नंदन थापा, मंगल राणा, दयाल काला, बलवंत भंडारी, विजय गोस्वामी, लच्छू पहाड़ी, गोविंद डसीला, हरीश रावत, पूरन सिंह, लक्ष्मी दत्त पाण्डे, गोविंद गोस्वामी , सुनील दोसाद, शंकर मेहरा, इंद्र सिंह बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, पप्पू तिवारी , धीरज तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।