ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकठायतबाड़ा गधेरा कूड़े से पटा

कठायतबाड़ा गधेरा कूड़े से पटा

कूड़ेदान न होने से कूड़ा गधेरे में फेंक देते हैं ग्रामीण

कठायतबाड़ा गधेरा कूड़े से पटा
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 17 Jun 2018 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री ने जहां एक ओर भारत को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान छेड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर लोग अपने घरों का कूड़ा सार्वजनिक जलस्रोतों के पास फेंककर उनके अभियान को पलीता लगा रहे हैं। नगर क्षेत्र से लगा राजस्व गांव कठायतबाड़ा में कूड़े के निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण अपने घरों का गंदा कूड़ा पेयजल स्रोतों के समीप फेंक रहे हैं। डिग्री कालेज को जाने वाले मार्ग के पास बने पुल का भीतरी भाग कूड़े से पटा हुआ है। उसके समीप ही पेयजल का स्रोत है। जिसका इस्तेमाल ग्रामीण और कालेज को आने जाने वाले विद्यार्थी करते हैं। यह क्षेत्र पालिका के दायरे में नये परिसीमन के आधार पर आ गया है। लेकिन पालिका ने अभी नया क्षेत्र होने के कारण यहां पर कूड़ेदान नहीं बनाया है। लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में तीसरे दिन गाड़ी से कूड़ा उठाया जाता है। लेकिन उन दो दिनों के अंतराल में ग्रामीण पुल के पास कूड़े का ढेर लगा देते हैं। बरसात के समय यह कूड़ा भयंकर बीमारियों को जन्म देगा। जिससे लोग कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। इस गधेरे का पानी सीधे सरयू नदी में प्रवाहित होता है। जिसके कारण सरयू नदी का जल भी प्रदूषित हो रहा है। गौरतलब हो कि पूर्व जिलाधिकारी ने स्वयं पहल करते हुए इस गधेरे में स्वच्छता अभियान चलाकर इस गधेरे को साफ करने का प्रयास किया था। यहां नगर पालिका द्वारा हर तीसरे दिन कूड़ा उठाया जाने जाने की व्यवस्था की गई है। भेषज संघ के पूर्व अध्यक्ष तारा सिंह मेहता,प्रकाश मेहरा,व छात्रसंघ अध्यक्ष कौशल उपाध्याय ने जिलाधिकारी से शीघ्र कूड़ादान की व्यवस्था करने की मांग की है। ईओ नगरपालिका राजदेव जायसी ने बताया कि शीघ्र गधेरे को साफ कर कूड़ा मुक्त कर दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें