ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकर्मी, चीराबगड़ और पोथिंग मोटर मार्ग खस्ताहाल

कर्मी, चीराबगड़ और पोथिंग मोटर मार्ग खस्ताहाल

मानसून अवधि शुरू होने से पहले ही कपकोट तहसील की ग्रामीण सड़कें बदहाल हो गई हैं। कर्मी, चीराबगड़ और पोथिंग मोटर मार्ग पर डामरीकरण नहीं होने से कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं। जिनमें बारिश का जमा पानी...

कर्मी, चीराबगड़ और पोथिंग मोटर मार्ग खस्ताहाल
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 10 Jun 2017 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

मानसून अवधि शुरू होने से पहले ही कपकोट तहसील की ग्रामीण सड़कें बदहाल हो गई हैं। कर्मी, चीराबगड़ और पोथिंग मोटर मार्ग पर डामरीकरण नहीं होने से कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं। जिनमें बारिश का जमा पानी गाडि़यों की आवाजाही में बाधक बन रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द सड़कों के सुधारीकरण का काम कराने की गुहार लगाई है। कपकोट-कर्मी-चीराबगड़ मोटर मार्ग से पिंडर घाटी के दो दर्जन से अधिक गांव के लोग यात्रा करते हैं। कपकोट आने के लिए यह ग्रामीणों का मुख्य मार्ग है। लंबे समय से निर्मित इस सड़क पर अब तक डामरीकरण का काम नहीं हो पाया है। जिससे रोड कई स्थानों पर गड्ढों से पट गई है। पिछले दिनों हुई बारिश से गड्ढों में पानी भर गया है। कई स्थानों पर सड़क में जमा मिट्टी और मलबे से कीचड़ जैसे हालात हो गए हैं। जिससे रोड में गाड़ी चलाना खतरनाक हो रहा है। पोथिंग रोड का हाल भी बुरा है। लंबे समय से डामरीकरण की मांग के बाद भी रोड की हालत नहीं सुधारी गई। जिससे हल्की बारिश होने पर ही रोड में यातायात प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण विभाग के चक्कर लगा कर थक चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष मदन सिंह गडि़या, प्रवीण गडि़या, प्रकाश गडि़या, महिमन कपकोटी, दर्वान सिंह गडि़या, कुंदन कपकोटी आदि ने विभाग से जल्द रोडों की दशा सुधारने की गुहार लगाई। अफसर बोले चीराबगड़, कर्मी और पोथिंग मोटर मार्ग के गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। रोडों के डामरीकरण के लिए शासन से स्वीकृति भी मिल गई है। बरसात के बाद डामरीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। गंगा सिंह चुफाल, ईई पीएमजीएसवाई, कपकोट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें