ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

बागेश्वर में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

ता जम्मू के पुलवामा सीआरपीएफ सैनिकों के साथ हुए आतंकी हमले से पूरा जिला स्तब्ध है। यहां सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धांजलि देने का सिलिसला चलता...

बागेश्वर में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 15 Feb 2019 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले और बड़ी संख्या में जवानों के शहीद होने से पूरा जिला स्तब्ध है। शुक्रवार को यहां विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने घटना पर रोष जताते हुए इसे आतंवादियों की कायराना हरकत बताया। साथ ही देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जनपदवासियों ने हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। देर शाम अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति के तत्वावधान में कर्मचारी नुमाईखेत में एकत्र हुए। यहां से कैंडल मार्च निकाला। जो कोतवाली के पास गांधी मूर्ति तक गया। यहां सभा में आतंकी हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर केसी मिश्रा, चरण सिंह बघरी, गोविंद सिंह मेहरा, दामोदर जोशी, आरपी टम्टा, प्रमोद मेहता, सुरेश पंत, बहादुर सिंह, इंद्रेश कोरंगा, महेश मेहता, चंद्रशेखर पांडेय आदि मौजूद थे।

कपकोट में छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला

कपकोट में डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर प्रकाश चंद्र, गोविंद, नवीन हंसा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अमस्यारी गांव में भी शोक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर कैप्टन रमेश चंद्र जोशी, मोहन चंद्रा जोशी, शुरेश चंद्र जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, ललिता प्रसाद जोश, हरिकिशन जोशी, ईश्वर तिवारी, जगदीश चंद्र जोशी, पुष्कर सिंह परिहार, भरत सिंह बिष्ट, ललित मोहन जोशी, बची राम आदि मौजूद रहे।

कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों की श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम स्वराज भवन के सामने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि देश पर आये संकट की इस घंड़ी में सबी देशवासी सैनिकों के परिवारों के साथ हैं। कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। पूरे देश में पुलवामा में हुए हमले से लोगों में रोष है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, धीरज पाठक, हरीश साह, बालकृष्ण, विनोद पाठक, किशन कठायत, भगवत रावल, गीता रावल, इंद्रा पांडे, गीतांजलि, पुष्पा आर्या, आरती पांडे, किरन आर्या, सविता देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें