ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरजालेख और गडेरा में जंगलों की आग घरों तक पहुंची

जालेख और गडेरा में जंगलों की आग घरों तक पहुंची

भारी मशक्कत के बाद लोगों ने आग को गांव की तरफ बढ़ने से रोका

जालेख और गडेरा में जंगलों की आग घरों तक पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 20 May 2018 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कपकोट तहसील के जालेख और गडेरा के वन क्षेत्र में लगी आग बीती रात गांव की तरफ बढ़ने लगी। लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को घरों की तरफ बढ़ने से रोका। लोगों में वन विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ तीव्र रोष है। कपकोट तहसील का अधिकतर हिस्सा वन क्षेत्र है। शनिवार रात एकाएक जालेख और गडेरा के जंगल जलने लगे। आग देर रात तक दोनों गांवों की तरफ बढ़ने लगी। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग से संपर्क साधा, लेकिन बीएसएनएल सेवा ठप होने से फोन नहीं लग सके। ग्रामीण रमेश गढ़िया, देवेंद्र सिंह, मदन सिंह, दिनेश सिंह, बचुली देवी, रमुली देवी, शोभा आर्या आदि के घरों तक आग पहुंचने लगी। ग्रामीणों की मदद से गांव की तरफ आ रही आग को रोक लिया गया। लेकिन जंगल तबाह हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि आग से जहां वन संपदा को नुकसान हुआ है। वहीं कपकोट के इन जंगलों में जड़ीबूटी भी नष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग यदि समय रहते नहीं चेता तो आग विकराल हो जाती। इधर डीएफओ आरके सिंह ने बताया कि टीम को आग बुझाने के लिए भेजा गया है। नेटवर्क नहीं होने से दिक्कत हुई। उन्होंने कहा कि जंगलों को आग लगाने वालों के खिलाफ भी अब कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें