ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरयुवाओं के लिए पतंजलि योगपीठ में नौकरी का मौका

युवाओं के लिए पतंजलि योगपीठ में नौकरी का मौका

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का शानदार अवसर मिल रहा है। हाईस्कूल पास या उससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। जिले के आवेदन स्वराज भवन में लगे सहयोग...

युवाओं के लिए पतंजलि योगपीठ में नौकरी का मौका
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 14 Jun 2017 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का शानदार अवसर मिल रहा है। हाईस्कूल पास या उससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। जिले के आवेदन स्वराज भवन में लगे सहयोग प्रशिक्षण शिविर में जमा किए जा रहे हैं। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी गणेश दत्त कांडपाल ने बताया कि समिति योग के साथ बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए भी प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के विभिन्न प्रकल्पों में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर की भर्ती निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से अधिक शैक्षिक योग्यता वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र अधिकतम 30 साल, लंबाई 165 सेमी. होनी आवश्यक है। चयन होने पर युवाओं को 12 हजार रुपये मासिक वेतन, मुफ्त आवास और भोजन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में आवेदन करने के लिए स्वराज भवन में लगे योग शिविर में संपर्क किया जा सकता है। जिला कार्यालय में भी अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं। इधर स्वराज भवन में सहयोग प्रशिक्षण शिविर के 14वें दिन भी साधकों ने योग और प्राणायाम का अभ्यास किया। इस मौके पर कमलेश मेहता ने योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें