ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरजेसीबी ने तोड़ी धूराफाट-बौड़ी पेयजल लाइन, पानी का संकट

जेसीबी ने तोड़ी धूराफाट-बौड़ी पेयजल लाइन, पानी का संकट

कठपुड़िया-सेराघाट मोटर मार्ग में इन दिनों नाली निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए मार्ग पर जेसीबी लगाई गई है। जेसीबी से धूराफाट-बौड़ी पेयजल योजना ध्वस्त हो गई...

जेसीबी ने तोड़ी धूराफाट-बौड़ी पेयजल लाइन, पानी का संकट
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 21 Jan 2019 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कठपुड़िया-सेराघाट मोटर मार्ग में इन दिनों नाली निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए मार्ग पर जेसीबी लगाई गई है। जेसीबी से धूराफाट-बौड़ी पेयजल योजना ध्वस्त हो गई है। इससे कभड़ा में पानी का संकट गहरा गया है। गांव के करीब 200 लोग पानी के लिए तरस गए हैं। ग्रामीणों ने जल्द योजना ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि धूराफाट- बौड़ी पेयजल योजना से वे पानी को तरस गए हैं। कई बार ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर सड़क किनारे से बनी पेयजल योजना को तोड़े जाने की शिकायत की है। परंतु सड़क निर्माण कर रही कंपनी द्वारा बिछी पेयजल लाईन को सूचना के बावजूद तोड़े जाने से ग्रामीणों में रोष है। बहादुर सिंह, पूरन सिंह, गणेश मेहता, गोविंद सिंह ने जिलाधिकारी से कार्यदायी संस्था के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर निर्माण कार्य की जांच की मांग की है। सड़क में नाली निर्माण के दौरान टूटी पेयजल लाईन में पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है। लोग दूरस्थ स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल व्यवस्था दुरूस्थ नही किऐ जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर जलसंस्थान के ईई एमके टम्टा ने बताया कि शीघ्र पेयजल योजना को सुचारू करने के लिए अपर अभियंता व लाइनमैन को मौके पर भेजकर शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें