ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरजल संस्थान ने टैंकर और पिकअप से पानी बांटना बंद किया

जल संस्थान ने टैंकर और पिकअप से पानी बांटना बंद किया

जल संस्थान ने फिलहाल टैंकर और पिकअप से पानी बांटना बंद कर दिया है। पर्याप्त बारिश के बाद पेयजल स्रोत ठीक ठाक रिचार्ज हो गए हैं। इस वजह से विभाग एक...

जल संस्थान ने टैंकर और पिकअप से पानी बांटना बंद किया
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 24 May 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जल संस्थान ने फिलहाल टैंकर और पिकअप से पानी बांटना बंद कर दिया है। पर्याप्त बारिश के बाद पेयजल स्रोत ठीक ठाक रिचार्ज हो गए हैं। इस वजह से विभाग एक दिन छोड़ कर लाइन से पानी की आपूर्ति कर रहा है। भविष्य में कमी होने पर दोबारा से टैंकर और पिकअप से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

चम्पावत पालिका क्षेत्र में छीड़ापानी, सिमैल, रौखेत, चेड़द्यो, थैड़, च्यूराखर्क, थूम, हिंग्लादेवी के दो और दुधारी स्रोत से पेयजल आपूर्ति की जाती है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने बताया कि इन स्रोतों 60 फीसदी तक कमी आ गई थी। लेकिन बीते दिनों हुई पर्याप्त बारिश से स्रोतों में 70 फीसदी तक पानी की बढ़ोत्तरी हो गई है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में भी लाइन से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें