ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

बागेश्वर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर यहां आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया...

बागेश्वर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 03 Aug 2019 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर यहां आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। तय किया गया कि सामुहिक ध्वजारोहण नुमाईश्खेत में सुबह दस बजे से होगा।

तहसील सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। डीएम ने बताया कि 15 को प्रभात फेरी सुबह साढ़े पांच बजे चौक बाजार से प्रारम्भ होकर कोतवाली स्थित गांधी की मूर्ति पर पहुंचकर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद दुगबाजार होते हुए नुमार्इशखेत मैदान में गांधी जी मूर्ति में माल्यार्पण किया जाएगा। सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में सुबह नौ बजे, जिलाधिकारी कार्यालय में साढे़ नौ बजे तथा सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम दस बजे नुमाईशखेत में होगा। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

बैठक में नगरपालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा, दीपा आर्या, रणजीत सिंह बोरा, नरेंद्र खेतवाल, जयंत भाकुनी, सुबोध लाल साह, जगदीश जोशी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन गोविंद सिंह भंडारी, संजय शाह जगाती, हीरा बल्लभ भट्ट, गंगा सिंह पांगती, दलीप सिंह खेतवाल, सीडीओ एसएसएस पांगती, एडीएम राहुल कुमार गोयल, प्रशिक्षु आर्इएएस अंशुल सिंह, सीओ महेश जोशी आदि मौजूद रहे।

इस बार 14 को होगी क्रॉस कंट्री दौड़

इस बार क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन 14 अगस्त की सुबह साढ़े छह बजे से किया होगा। जो पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी। रेस भागरथी बार्इपास से आरे प्राइमरी स्कूल तक वापस राजकीय महाविद्यालय गेट पर समाप्त होगी। जिसका संयोजक जिला क्रीड़ा अधिकारी बागेश्वर एवं सह संयोजग जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने रेस के समय पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था स्थिर रखने एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें