ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरपर्यटकों की आवत बढ़ी

पर्यटकों की आवत बढ़ी

बागेश्वर। हमारे संवाददाता

पर्यटकों की आवत बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 20 May 2018 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों ने पहाड़ की वादियों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। कौसानी, बैजनाथ और पिंडारी की ओर पर्यटकों की आवक बढ़ गई है। इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर रौनक बढ़ गई है।देश के मैदानी भागों में गर्मी पड़ रही है। गर्मी से बचने के लिए पर्यटक पहाड़ की सुरम्य वादियों की ओर रुख करने लगे हैं। देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से पर्यटक आजकल कौसानी, बैजनाथ बागेश्वर और पिंडारी की ओर मौसम का आनंद लेने आ रहे हैं। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि पर्यटकों से ही उनका व्यवसाय चलता है यहां जितने अधिक समय तक पर्यटक रुकता है उसका फायदा उनके व्यवसाय को मिलता है। उनकी सबसे पसंदीदा स्थल कौसानी है। यहां पर उनको अनाशक्ति आश्रम से सूर्योदय का नजारा अद्भुत प्रतीत होता है। इसके अलावा पर्यटक बैजनाथ मंदिर समूह, झील, कोटभ्रामरी मंदिर और बागेश्वर के प्राचीन बागनाथ मंदिर देखने के अलावा साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने के लिए वे पिंडारी का रुख भी करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें