ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमुआवजा नहीं दिया तो करेंगे आमरण अनशन

मुआवजा नहीं दिया तो करेंगे आमरण अनशन

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कन्यालीकोट-हरसीला कपकोट मोटर मार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त खेतों और 7 नाली भूमि का कटान से नुकसान का मुआवजा न मिलने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान...

मुआवजा नहीं दिया तो करेंगे आमरण अनशन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 12 Nov 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कन्यालीकोट-हरसीला कपकोट मोटर मार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त खेतों और 7 नाली भूमि का कटान से नुकसान का मुआवजा न मिलने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने शीघ्र मुआवजा नहीं मिलने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।

नैन सिंह पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह ग्राम हरसीला कन्यालीकोट तहसील कपकोट की पूर्व में मोटर मार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त खेतों और 7 नाली उपजाऊ भूमि एवं फलदार पेड़ों के नुकसान का मुआवजा अभी तक न मिलने पर ग्रामीण को आमरण अनशन पर बैठने पर मजबूर हो गए हैं। नुकसान के सन्दर्भ में नैन सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मुआवजा नहीं दिया गया तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें