ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वररोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को दी जा रही होम्योपैथिक दवा

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को दी जा रही होम्योपैथिक दवा

आयुक्ष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार जिले में अब रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा बांटी जा रही...

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को दी जा रही होम्योपैथिक दवा
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 10 Jun 2020 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार जिले में अब रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा बांटी जा रही है। आर्सेनिक एलबम 30 में यह क्षमता सबसे अधिक है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रथम पंक्ति में काम कर रहे कर्मचारियों को पहले चरण में यह दवा दी जा रही है।

डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि आर्सेनिक दवा का वितरण शुरू हो गया है। होम्योपैथिक विभाग प्रथम चरण में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रथम पंक्ति में कार्य कर रहे कर्मचारियों एवं अधिकारियों उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आए प्रवासी जो होम एवं फैसिलीटी क्वारंटीन किए किए गए है, उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही जनपद के सभी चिकित्सालयों, सीएससी व पीएससी सेंटरों तथा होम्योपैथिक डिस्पेंसरी में आ रहे मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को दवा उपलब्ध कराने के लिए होम्योपैथिक विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा रही हैं, जिसमें दवा वितरण का कार्य एएनएम, फील्ड कर्मचारियों व विभाग के कर्मचारियों द्वारा वितरित की जाएगी। विभाग द्वारा अब तक आठ हजार लोगों को दवा वितरित की जा चुकी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें