ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरपौष माह के दूसरे रविवार को रही होली की धूम

पौष माह के दूसरे रविवार को रही होली की धूम

गरुड़। पौष माह में पहाड़ों में बैठकी होली शुरू हो जाती है। होल्यार देर रात

पौष माह के दूसरे रविवार को रही होली की धूम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 27 Dec 2021 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

गरुड़। पौष माह में पहाड़ों में बैठकी होली शुरू हो जाती है। होल्यार देर रात तक संगीतमय होली का गायन करते हैं। कत्यूर रामलीला कमेटी टीटबाजार के भवन में पौष माह के दूसरे रविवार की शाम होली की धूम रही। कमेटी के होल्यारों और कलाकारों ने देर रात तक होली गायन किया। सर्वप्रथम वरिष्ठ होल्यार गोपाल दत्त पाठक ने काफी राग में 'गणपति को भज लीजै' गाकर होली की शुरुआत की। वरिष्ठ होल्यार और गायक पूरन गिरी ने साहाना राग में 'ऐसो महाशिव नाथ दिगम्बर' गाकर शमा बांध दिया। संगीतकार अशोक रावत ने काफी राग में 'जटन विराजत गंग' गाकर सभी होल्यारों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। होल्यार नीरज पंत ने भी राग आधारित होलियों का गायन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें