Heavy Rain in Bageshwar 46 mm Recorded Multiple Roads Blocked जिले में लगातार हो रही बारिश से 12 सड़कों पर यातायात ठप, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsHeavy Rain in Bageshwar 46 mm Recorded Multiple Roads Blocked

जिले में लगातार हो रही बारिश से 12 सड़कों पर यातायात ठप

बागेश्वर जिले में बारिश का दौर जारी है। कपकोट क्षेत्र में बुधवार रात 46 एमएम बारिश हुई। बारिश से कई सड़कें मलबे से बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को चार से छह किमी पैदल चलना पड़ रहा है। गुरुवार को फिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 18 Sep 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
जिले में लगातार हो रही बारिश से 12 सड़कों पर यातायात ठप

बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर जारी है। कपकोट क्षेत्र में बुधवार की रात सबसे अधिक 46 एमएम बारिश हुई है। बारिश के कारण जिले में कपकोट-पिंडारी, बदियाकोट-कुंवारी, कपकोट-पोनिंग, सनेती-दियाली, बघर, चीराबगड़, धरमघ्ज्ञरहरिनगरी-पय्या, हरसिला-पुड़कुनी, कपकोट-कर्मी, मौउडियार ग्वातोली, ज्ञानधुरा- डांगती, चेटाबगड़ मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। लोगों को आज भी चार से छह किमी पैदल चलना पड़ रहा है। गुरुवार की देर शाम भी कपकोट में गरज-चमक के साथ एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम का मिजाज दो दिन ऐसा ही बना रहेगा। चार बंद सड़कें खोल दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।