जिले में लगातार हो रही बारिश से 12 सड़कों पर यातायात ठप
बागेश्वर जिले में बारिश का दौर जारी है। कपकोट क्षेत्र में बुधवार रात 46 एमएम बारिश हुई। बारिश से कई सड़कें मलबे से बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को चार से छह किमी पैदल चलना पड़ रहा है। गुरुवार को फिर से...

बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर जारी है। कपकोट क्षेत्र में बुधवार की रात सबसे अधिक 46 एमएम बारिश हुई है। बारिश के कारण जिले में कपकोट-पिंडारी, बदियाकोट-कुंवारी, कपकोट-पोनिंग, सनेती-दियाली, बघर, चीराबगड़, धरमघ्ज्ञरहरिनगरी-पय्या, हरसिला-पुड़कुनी, कपकोट-कर्मी, मौउडियार ग्वातोली, ज्ञानधुरा- डांगती, चेटाबगड़ मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। लोगों को आज भी चार से छह किमी पैदल चलना पड़ रहा है। गुरुवार की देर शाम भी कपकोट में गरज-चमक के साथ एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम का मिजाज दो दिन ऐसा ही बना रहेगा। चार बंद सड़कें खोल दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




