ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वर108 एंबुलेंस में जन्मा स्वस्थ बच्चा

108 एंबुलेंस में जन्मा स्वस्थ बच्चा

जिले में एंबुलेंस 108 सेवा प्रसव पीड़िताओं के वरदान साबित हो रही है। बुधवार को एक महिला को प्रवस पीड़ा...

108 एंबुलेंस में जन्मा स्वस्थ बच्चा
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 15 Jan 2020 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में एंबुलेंस 108 सेवा प्रसव पीड़िताओं के वरदान साबित हो रही है। बुधवार को एक महिला को प्रवस पीड़ा हुई। बाद में उसने 108 में एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। 108 के जिला कार्यक्रम प्रभारी भाष्कर शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात को गोला आगर निवासी 23 साल की अनीता देवी को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने आपात स्थिति को देखते हुए सुबह 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना के बाद गांव में एंबुलेंस पहुंची। महिला की नाजुक हालत को देखते हुए मरीज को जिला अस्पताल बागेश्वर ला रही थी, लेकिन रास्ते में पौड़ीधार पहुंचते ही महिला की हालत और भी गंभीर हो गई। इसे देखते हुए एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी सचिन कुमार ने एम्बुलेंस रुकवाकर सुरक्षित प्रसव करवाया। जच्चा-बच्चा को सुरक्षित जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती करवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें