ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरगरुड़-कपकोट के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

गरुड़-कपकोट के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व मलेरिया दिवस पर गरुड़ और कपकोट में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए...

गरुड़-कपकोट के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 25 Apr 2018 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व मलेरिया दिवस पर गरुड़ और कपकोट में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।

राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ में प्रधानाचार्य बीआर आर्या ने छात्रों को मलेरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बीमारी होने के कारण और लक्षण बताए। के रहमान ने मलेरिया के उपचार और बचाव की जानकारी देकर अपने घर के आसपास स्वच्छता रखने को कहा। इससे मलेरिया फैलाने वाले मच्छर पैदा नहीं हो सकें। बच्चों के बीच हुई भाषण प्रतियोगिता में नवनीत पांडे, धीरज गिरी, चंदन राणा और क्विज में नवनीत पांडे, नीरज रावत, चंद्रशेखर पांडे ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। समापन पर बच्चों ने डीएस पछाई के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। इधर राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट में छात्र-छात्राओं ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने लोगों को मलेरिया के कारण और बचाव की जानकारी दी। प्रधानाचार्य मोहन चंद्र उप्रेती ने रैली का नेतृत्व किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और बच्चे शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें