ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरदफौट क्षेत्र में गुलदार का आतंक, चार मवेशियों को बनाया निवाला

दफौट क्षेत्र में गुलदार का आतंक, चार मवेशियों को बनाया निवाला

विकास खंड के दफौट क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने घर के आंगन में बंधी चार बकरियों को अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों के अनुसार...

दफौट क्षेत्र में गुलदार का आतंक, चार मवेशियों को बनाया निवाला
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 05 Feb 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड के दफौट क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने घर के आंगन में बंधी चार बकरियों को अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार के जोड़े ने मवेशियों पर हमला बोला था। माल्ता के ग्राम प्रधान गणेश सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। गांव में गुलदार का जोड़ा घूम रहा है।इ स संबंध में कई बार वन विभाग को सूचित किया गया, परंतु उनके द्वारा लदार को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सायं माल्ता गांव के ढूंगापाटली निवासी पशुपालक नंदन सिंह ने अपने आंगन के समीप बकरियों को बांधा था तथा वह अपने परिवार के साथ समीप के खेतों में काम कर रहा था। तभी गुलदार का जोड़ा वहां पहुंचा तथा उसने चार बकरियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शोर मचाया जिस पर दो गुलदार एक एक बकरी लेकर जंगल की ओर भाग गए, जबकि दो बकरियों को वहीं छोड़ गए। उन्होंने बताया कि पशुपालक का मुख्य व्यवसाय पशुपालन ही है एक साथ चार बकरियों के मारे जाने पर उसके समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने व पशुपालक को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की है। सूचना मिलने पर वन रक्षक मनोज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें