ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमनरेगा के मजदूरों की उपेक्षा कर रही सरकार

मनरेगा के मजदूरों की उपेक्षा कर रही सरकार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मनरेगा मजदूरों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश में विकास कार्य चौपट हो गए हैं। सरकार और जनप्रतिनिधियों को इससे कोई...

मनरेगा के मजदूरों की उपेक्षा कर रही सरकार
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 25 Aug 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मनरेगा मजदूरों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश में विकास कार्य चौपट हो गए हैं। सरकार और जनप्रतिनिधियों को इससे कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला महामंत्री किशन कठायत ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को लंबे समय से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। इससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। प्रदेश में विकास कार्यों में ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्य चौपट हो गए हैं। अब तक प्रदेश सरकार पटरी में नहीं आई है। विनोद पाठक ने कहा कि कांग्रेस जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी। बैठक में ललित बिष्ट, बाला राम, प्रताप नेगी, किशन गिरी, कैलाश आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें