ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वर बाबा बागनाथ सरकार को सद्बुद्धि दे: नैथानी

बाबा बागनाथ सरकार को सद्बुद्धि दे: नैथानी

उत्तराखंड बचाओ देवयाचना यात्रा गरुड़ से चलकर बाबा बागनाथ की नगरी पहुंची। यहां पहुंचने पर सभी ने सबसे पहले बाबा के दर्शन किए। इसके बाद सरकारी की सदबुद्धि के लिए याचना की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने...

उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा मंगलवार को गरुड़ से चलकर बाबा बागनाथ की नगरी पहुंची। यहां पहुंचने पर सभी ने सबसे पहले बाबा के दर्शन...
1/ 2उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा मंगलवार को गरुड़ से चलकर बाबा बागनाथ की नगरी पहुंची। यहां पहुंचने पर सभी ने सबसे पहले बाबा के दर्शन...
उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा मंगलवार को गरुड़ से चलकर बाबा बागनाथ की नगरी पहुंची। यहां पहुंचने पर सभी ने सबसे पहले बाबा के दर्शन...
2/ 2उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा मंगलवार को गरुड़ से चलकर बाबा बागनाथ की नगरी पहुंची। यहां पहुंचने पर सभी ने सबसे पहले बाबा के दर्शन...
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 25 Feb 2020 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड बचाओ देवयाचना यात्रा गरुड़ से चलकर बाबा बागनाथ की नगरी पहुंची। यहां पहुंचने पर सभी ने सबसे पहले बाबा के दर्शन किए। इसके बाद सरकारी की सदबुद्धि के लिए याचना की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रा के मुख्य संयोजक पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा बाबा बागनाथ सरकार को सद्बुद्धि दे, इसी उम्मीद लेकर वह यहां आए हैं। मंगलवार को चौक बाजार में सभा का आयोजन किया गया। पूर्व शिक्षा मंत्री नैथानी ने कहा जबसे भाजपा सत्ता में आई तबसे प्रदेश में विकास कार्य ठप हो गए हैं। सिर्फ जुमलेबाजी के सहारे सरकार चलाने का काम चल रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। तीन साल बाद फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती शुरू हुई, उसका भी पेपर लीक हो गया। युवा दिशाहीन हो गया है। सरकार विकास कार्य करे, लोग जो त्राहिमाम कर रहे हैं उससे निजात मिले, इसके लिए यह याचना यात्रा निकाली जा रही है।

उन्होंने कहा सभी प्रमुख देव मंदिरों में याचना की जाएगी। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा प्रदेश सरकार अपने विकास के कार्यों का श्वेत पत्र जारी करे। लोकार्पण और शिलान्यास जो सरकार कर रही है सब कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत योजनाएं हैं। संचालन करते हुए पूर्व दर्जाधारी राजेंद्र टंगड़िया और सांसद प्रतिनिधि महेश पंत ने भी सराकर की कमियां गिनाईं। टंगड़िया ने कहा बजट के अभाव में कई निर्माणाधीन कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं। सरकार ने गत दिनों बिलौना में रोडवेज डिपो बनाने की बात कही थी, लेकिन इस मात्र स्टेशन बनाकर छोड़ दिया है। जो जनता के साथ धोखा है। सभा को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, गीता रावल, धीरज कोरंगा, जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण, गोपा धपोला, किशन कठायत आदि ने संबोधित किया। यहां बहादुर बिष्ट, अंकुर उपाध्याय, शांति दानू, रिजवान खान, पनी राम, कुंदन गोस्वामी, लक्ष्मी धर्मशक्तू, सुरेश लाल, प्रकाश उपाध्याय, प्रेम राम तथा भवगत रावल आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें