ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर तहसील परिसर में गुरिल्लों का प्रदर्शन

बागेश्वर तहसील परिसर में गुरिल्लों का प्रदर्शन

एसएसबी में स्थाई नियुक्ति, पेंशन व अन्य मांगों को लेकर एसएसबी हथियार प्रशिक्षित गुरिल्लों का धरना जारी है। आठ साल बाद भी मांग पूरी नहीं होने से गुरिल्लों में केंद्र व राज्य सरकार के प्रति गहरा रोष...

बागेश्वर तहसील परिसर में गुरिल्लों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 19 Jun 2017 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसबी में स्थाई नियुक्ति, पेंशन व अन्य मांगों को लेकर एसएसबी हथियार प्रशिक्षित गुरिल्लों का धरना जारी है। आठ साल बाद भी मांग पूरी नहीं होने से गुरिल्लों में केंद्र व राज्य सरकार के प्रति गहरा रोष है। उन्होंने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रामप्रसाद आर्या के नेतृत्व में गुरिल्लों का दल तहसील परिसर में एकत्र हुआ। वक्ताओं ने कहा कि 2771 दिन से जायज मांगों को लेकर गुरिल्ले आंदोलन कर रहे हैं। कई बार केंद्र व राज्य सरकार से मांग की गई। देहरादून व दिल्ली में भी धरना-प्रदर्शन किया गया, इसके बावजूद उनकी मांगों को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है। सरकार की लगातार उपेक्षा से गुरिल्लों को आंदोलन तेज करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 10 जुलाई को गुरिल्लों की आम बैठक होगी। जिसमें पूरे जिले के गुरिल्ले भाग लेकर उग्र्र आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। इस मौके पर रुद्र सिंह धामी, दिनेश चंद्र लोहनी, विशन दत्त भट्ट, बहादुर राम आर्या, फकीर सिंह टंगडि़या, लीला देवी, तारा देवी, हंसी देवी, लछिमा देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें