ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरगरुड़ में संचार सेवा ढेर, कामकाज प्रभावित

गरुड़ में संचार सेवा ढेर, कामकाज प्रभावित

बाजार क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा बन्द कलमठ खोलने का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से बीएसएनएल की ओएफसी लाइन कट...

गरुड़ में संचार सेवा ढेर, कामकाज प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरThu, 02 May 2019 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजार क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा बन्द कलमठ खोलने का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से बीएसएनएल की ओएफसी लाइन कट गई। जिसके चलते नगर में बीएसएनएल सेवा बाधित हो गई। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और बैंकों में कामकाज ठप रहा। ओएफसी कटने से अल्मोड़ा अर्बन को. बैंक, बैंक आफ बड़ोदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक सहित पोस्ट आफिस, कामन सर्विस सेंटर सहित अन्य ऑनलाइन दुकानों में दो दिन से काम बिलकुल ठप पड़ा हुआ है। इंटरनेट की सुविधा नहीं होने से बैंको व पोस्ट आफिस में करोड़ो का कारोबार प्रभावित हो चूका है। बैंको में काम न होने के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है। वही दूर दराज के ग्रामीण बैंको से नगदी व अन्य कार्यो को करने हेतु कई किलोमीटर दूर की यात्रा कर बैंको में काम न होने के चलते फजीहत झेल रहे है। बैंक में काम न होने के चलते व्यापार भी एकदम ठप सा पड़ चुका है। वही बीएसएनएल व लोक निर्माण विभाग एक दूसरे पर अपने कार्यो को लापरवाही से करने व आरोप लगाने तक सिमित बने हुए है। दोनों विभागों की लड़ाई में नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापार संघ के अध्यक्ष अखिल आजाद ने जल्द से जल्द इंटरनेट की समस्या को दूर करने की मांग की। इधर जेटीओ सीएस लोहनी ने कहा कि ओएफसी कटने से दिक्कत हुई थी। जिसे जल्द दूर कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें