ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरवन श्रमिक संघ को नहीं मिला सातवें वेतनमान का लाभ

वन श्रमिक संघ को नहीं मिला सातवें वेतनमान का लाभ

कुमाऊं वन श्रमिक संघ को अब तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है। इससे श्रमिकों में गहरा रोष है। उन्होंने काल भैरव मंदिर परिसर में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। जल्द निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की...

वन श्रमिक संघ को नहीं मिला सातवें वेतनमान का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 10 Sep 2017 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं वन श्रमिक संघ को अब तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है। इससे श्रमिकों में गहरा रोष है। उन्होंने काल भैरव मंदिर परिसर में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। जल्द निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग से विनियमितीकरण की मांग करने के बाद भी आज तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है। उन्होंने वेतन विसंगित को दूर करने और जल्द सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि विभाग विनियमितीकरण की रिपोर्ट के नाम पर गुमराह कर रहा है। जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर बसंत बल्लभ पाठक, त्रिलोक चंद्र भट्ट, नर सिंह, मथुरा दत्त भट्ट, बलवंत सिंह, पूरन चंद्र, हीरा बल्लभ पंत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें