ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में बारिश से पांच सड़कें बंद, लोग परेशान

बागेश्वर में बारिश से पांच सड़कें बंद, लोग परेशान

बागेश्वर में बारिश से पांच सड़कें आवागमन के लिए बंद हो गई हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया...

बागेश्वर में बारिश से पांच सड़कें बंद, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 08 Aug 2018 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

आफत की बारिशसड़क बंद होने से लंबी दूरी के यात्रियों को उठानी पड़ रही है परेशानीकई ग्रामीण क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से कटा संपर्कबागेश्वर। हमारे संवाददाता बागेश्वर में बारिश के बाद पांच सड़कें बंद हो गई है। जिससे इस सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई। कई ग्रामीण क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है। लोगों को कई किमी पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई है। जिले में पीएमजीएसवाई की हरिसला-पुड़कुनी सड़क किमी 13 और 14 में बारिश के बाद मलबा आने से बंद हो गई है। यहां भारी मात्रा में भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ी से बोल्डर भी गिर रहे हैं। कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग भी किमी तीन में बंद है। हालांकि ट्रैफिक को कर्मी-रीठाबगड़ रोड से डायवर्ट किया गया है। भानी-गडेरा मोटर मार्ग भी किमी दस और 11 में बंद हो गया है। यहां भी भारी भूस्खलन हो रहा है। लोनिवि बागेश्वर की चोफुला-मटे, तिलस्यारी रोड किमी पांच और छह में बंद हो गई है। यहां जेसीबी से सड़क को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बागेश्वर-दफोट मोटर मार्ग किमी तीस में बंद है। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले में दो एमडीआर और तीन ग्रामीण सड़कें बंद हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें