Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsFive-Day Training for Teachers in Bageshwar District Schools Begins

बाल मित्र पुस्तकाल से पढ़ने की संस्कृति विकसित: सती

बागेश्वर, संवाददाता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद के निपुण व राजकीय प्राथमिक

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 28 Dec 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on
बाल मित्र पुस्तकाल से पढ़ने की संस्कृति विकसित: सती

बागेश्वर, संवाददाता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद के निपुण व राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ डायट के प्राचार्य दिनेश चंद्र सती ने दीप जलाकर कर किया। उन्होंने कहा कि निपुण विद्यालयों में बाल मित्र पुस्तकालयों के माध्यम से एक विद्यार्थी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आना चाहिए। बच्चे में आधारभूत भाषाई दक्षता एवं गणितीय ज्ञान की मजबूत नींव तैयार होने से वह समाज प्रबुद्ध नागरिक बनने की ओर अग्रसर होगा।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में निपुण अनुभवात्मक विद्यालयों के 42 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदुओं में विद्यालयो में शिक्षकों की बदली भूमिकाएं, बाल मित्र पुस्तकालय निर्माण, पुस्तकों का चयन व स्तरीकरण, सीखने के प्रतिफल प्रभावी आंकलन, प्रश्न पत्र निर्माण, अकादमिक विकास योजना, पंचकोशीय शिक्षा प्रणाली आदि का क्रियाकलाप आधारित गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले एवं अन्तिम दिन में प्री एवं पोस्ट तथा फीडबैक भी संपादित किया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक, बलवंत कालाकोटी कथा दीपक ऐठानी द्वारा संदर्भदाता के रूप में कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. भुवन चंद्र, डॉ. उर्मिला बिष्ट, डॉ. बीडी पांडे, कैलाश प्रकाश चंदोला, डॉ. दया सागर, केदार मेहता, हेमा जोशी, देवेंद्र बिष्ट, नवीन पोखरिया, विमला आगरी, पंकज यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें