ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरशिक्षा मंत्री के बयान से प्रशिक्षित बेरोजगारों में रोष

शिक्षा मंत्री के बयान से प्रशिक्षित बेरोजगारों में रोष

शिक्षा मंत्री के सेविानिवृत शिक्षकों को रोजगार देने के बयान से प्रशिक्षित बेरोजगार गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशिक्षण के बाद युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और मंत्री सेवानिवृत शिक्षकों...

शिक्षा मंत्री के बयान से प्रशिक्षित बेरोजगारों में रोष
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरThu, 22 Jun 2017 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा मंत्री के सेविानिवृत शिक्षकों को रोजगार देने के बयान से प्रशिक्षित बेरोजगार गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशिक्षण के बाद युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और मंत्री सेवानिवृत शिक्षकों को रोजगार देने की बात कर रही है। उन्होंने कोर्ट के आदेशानुसार प्रदेश में 5500 स्थाई पदों पर जल्द विज्ञप्ति जारी करने की गुहार लगाई। गरुड़ में प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नाम ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के लाले पड़े हैं और शिक्षा मंत्री कभी कांट्रेक्ट और कभी सेवानिवृत शिक्षकों को रेाजगार देने की बात कर उनकी अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सरकार से अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था समाप्त कर 5500 स्थाई पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करने को कहा था, लेकिन सरकार इस आदेश का पालन करने की बजाय बेरोजगारों को बरगलाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द प्रशिक्षितों के हित में विज्ञप्ति जारी नहीं की तो वह कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विरेंद्र बिष्ट, भरत सिंह, दीप तिवारी, भुवन तिवारी, नरेश भट्ट, मनोज पांडे, अरविंद नेगी, सुरेश जोशी, भावना पांडे, लीला जोशी, पूजा बिष्ट आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें