ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकपकोट में पेड़ गिरने 108 एंबुलेंस क्षतिग्रस्त

कपकोट में पेड़ गिरने 108 एंबुलेंस क्षतिग्रस्त

बीती देर रात बारिश और तेज बारिश के एक पेड़ अस्पताल परिसर में खड़े 108 एंबुलेंस के ऊपर गिर गया। इससे 108 एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया। रात का समय होने के कारण बड़ा हादसा टल...

कपकोट में पेड़ गिरने 108 एंबुलेंस क्षतिग्रस्त
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 25 Sep 2018 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बीती देर रात बारिश और तेज बारिश के एक पेड़ अस्पताल परिसर में खड़े 108 एंबुलेंस के ऊपर गिर गया। इससे 108 एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया। रात का समय होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

कपकोट अस्पताल परिसर में पेड़ के नीचे 108 वाहन पिछले दो माह से खड़ा था। सोमवार देर बारिश और तेज हवाओं से पेड़ टूटकर 108 एंबुलेंस के ऊपर गिर गया। इससे 108 एंबुलेंस का पिछला हिस्सा टूटकर गिर गया और लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की मंगलवार सुबह चालक ने दी। स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को 108 एंबुलेंस के ऊपर से हटाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर यह घटना दिन के समय में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि 108 वाहन दो माह से लावारिस खड़ा था। जिसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा था। पेड़ हटाने में डॉ. मनोज चौधरी, भूपाल सिंह, प्रकाश कुमार, कमल परिहार, पप्पू पांडे और सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर ऐठानी ने सहयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें