ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरहर घर नल तो लग गए, जल को तरसे लोग

हर घर नल तो लग गए, जल को तरसे लोग

पेयजल संकट से जूझ रहा भद्रकाली गांव का पाटाडुंगरी व मल्ला चौनी तोक। यहां के 22 घरों में पांच महीने पहले नल तो लग गए,...

हर घर नल तो लग गए, जल को तरसे लोग
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 03 Aug 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पेयजल संकट से जूझ रहा भद्रकाली गांव का पाटाडुंगरी व मल्ला चौनी तोक। यहां के 22 घरों में पांच महीने पहले नल तो लग गए, लेकिन पानी कब आएगा इन्हें पता नहीं है। पहले से ही पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को अब यह खाली नल मुंह चिढ़ा रहे हैं। आलम यह है कि ठेकेदार ने गांव के बंजर मकानों में भी नल लगा दिया है। विभाग पुरानी योजना से तो ग्रामीण नई योजना से कनेक्शन देने की बात कर रहे हैं।

मंगलवार को अपने प्रिय अखबार ने कांडा तहसील के भद्रकाली के पाटाडुंगरी व मल्ला चौनी गांव की पड़ताल की। जैसे ही टीम गांव में गई तो घरें के आगे नल लगे थे, कहीं-कहीं उसके नीचे बर्तन भी रखे थे। कहीं भी पानी नहीं आ रहा था। जब ग्रामीणें से पूछा तो उन्होंने बताया कि पांच महीने पहले हर घर जल, हर घर नल मिशन के तहत यह नल लगे हैं, लेकिन पानी आज तक नहीं आया। बलवंत सिंह, भूपाल सिंह, मीना देवी, हेमा पंत, चंद्र पंत, सूरज पंत ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार से कई बार नई योजना के तहत नल जोड़ने की मांग की, लेकिन वह पुरानी योजना से ही पानी देने की बात कर रहा है। जबकि पुरानी योजना से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। बंजर घरों में नल लगाने की क्या जरूरत थी। 22 परिवार आज भी पानी के इंतजार में है। पुरानी योजना से पानी देने के लिए ग्रामीण मना कर रहे हैं उनका कहना है कि इस योजना से पहले से ही पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीण नई योजना से कनेक्शन देने की मांग पर अडिग हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें