ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरसैम मंदिर वार्ड में 16 घंटे बाद बहाल हुई बिजली

सैम मंदिर वार्ड में 16 घंटे बाद बहाल हुई बिजली

मौसम खराब होने का असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है। सैम मंदिर वार्ड के आधे क्षेत्र में गुरुवार की रात भर अंधेरा छाया...

सैम मंदिर वार्ड में 16 घंटे बाद बहाल हुई बिजली
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 29 May 2020 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम खराब होने का असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है। सैम मंदिर वार्ड के आधे क्षेत्र में गुरुवार की रात भर अंधेरा छाया रहा। शुक्रवार को दोहपर बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार की शाम से देर रात तक बारिश का दौर चला। इस बीच सैम मंदिर वार्ड में बिजली का एक फेस खराब हो गया।

सात बजे से पूर्व ही बिजली गुल होने की सूचना उपभोक्ताओं ने तत्काल विभाग को दी, लेकिन खराब मौसम का हवाला देते हुए फॉल्ट को सही नहीं किया गया। इसके चलते लोगों को अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा। उपभोक्ताओं ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र होने के बावजूद विभाग ने सुध नहीं ली, इसके चलते रात भर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि लाइन में फॉल्ट आने से वार्ड की बिजली गुल थी। शुक्रवार की सुबह कर्मचारी लाइन की मरम्मत में जुट गए थे। दोपहर बाद आपूर्ति बहाल करा दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें