ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरतीन दिन से सौंग में नहीं जले बिजली के बल्ब

तीन दिन से सौंग में नहीं जले बिजली के बल्ब

कपकोट विकास खंड के सौंग गांव में तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिससे गांव के सौ से अधिक परिवार रात्रि में अंधकार में रह रहे हैं। विभाग को सूचना के बाद भी ट्रांसफार्मर सही नहीं कराया जा रहा है।...

तीन दिन से सौंग में नहीं जले बिजली के बल्ब
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 14 Aug 2017 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कपकोट विकास खंड के सौंग गांव में तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिससे गांव के सौ से अधिक परिवार रात्रि में अंधकार में रह रहे हैं। विभाग को सूचना के बाद भी ट्रांसफार्मर सही नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ग्रामीण राजू टाकुली, प्रवीण राम, चामू सिंह, लोकपाल, बलवंत सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर फूंक गया था। जिसकी सूचना गांव के लाइन मैन को दे दी गई थी। अब तक ट्रांसफार्मर सही नहीं किया गया है। जिससे सौंग गांव के सुमाठौंक, सलिंग, उडियार समेत राजकीय इंटर कालेज की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही है। गांव में जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। उन्होंने शीघ्र बिजली व्यवस्था सुचारु न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर विभाग के अधिशासी अभियंता बीएन पांडे ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश अवर अभियंता को दे दिए हैं। शीघ्र आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें