Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsElection Security Preparedness Police and Administration Ensure Peaceful Voting

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका अहम

जनपद की तीनों निकायों के पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 21 Jan 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on

जनपद की तीनों निकायों के पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के लिए पुलस व प्रशसन तैयार है। पुलिस बल, होमगार्ड, पीआरडी वन आदि सुरक्षा कर्मियों को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई एवं एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने संयुक्त रूप से मंगलवार को ब्लॉक सभागार में चुनाव आयोग के नियमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका रहती है। सभी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं। भटगांई ने कहा कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस के जोनल एवं सेक्टर अधिकारी आपसी समन्वय के साथ शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान समय से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षा कर्मी धैर्य व सूझबूझ से कार्य करें तथा मतदान स्थल पर अनुशासन बनाएं रखेगें तथा संयमित व्यवहार बनाएंगे। उन्होनें कहा कोई भी सुरक्षा कर्मी हथियार के साथ मतदेय स्थल के भीतर कतई प्रवेश नहीं करेगें। मतदान परिसर के 100 मीटर परिधि के अंदर अनावश्यक भीड़ कतई जमा नहीं होने देगें। किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या आती है तो तुरंत अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करेंगे। एसपी चंद्रखेखर आर घोड़के ने सभी सुरक्षा कर्मियों को पूर्ण निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए निर्विघ्न मतदान कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें