शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका अहम
जनपद की तीनों निकायों के पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए...
जनपद की तीनों निकायों के पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के लिए पुलस व प्रशसन तैयार है। पुलिस बल, होमगार्ड, पीआरडी वन आदि सुरक्षा कर्मियों को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई एवं एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने संयुक्त रूप से मंगलवार को ब्लॉक सभागार में चुनाव आयोग के नियमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका रहती है। सभी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं। भटगांई ने कहा कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस के जोनल एवं सेक्टर अधिकारी आपसी समन्वय के साथ शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान समय से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षा कर्मी धैर्य व सूझबूझ से कार्य करें तथा मतदान स्थल पर अनुशासन बनाएं रखेगें तथा संयमित व्यवहार बनाएंगे। उन्होनें कहा कोई भी सुरक्षा कर्मी हथियार के साथ मतदेय स्थल के भीतर कतई प्रवेश नहीं करेगें। मतदान परिसर के 100 मीटर परिधि के अंदर अनावश्यक भीड़ कतई जमा नहीं होने देगें। किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या आती है तो तुरंत अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करेंगे। एसपी चंद्रखेखर आर घोड़के ने सभी सुरक्षा कर्मियों को पूर्ण निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए निर्विघ्न मतदान कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।