ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए करने होगें प्रयास: डॉ. पंत

मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए करने होगें प्रयास: डॉ. पंत

अल्मोड़ा में सुरक्षित मातृत्व आश्वासन पर नर्सिंग कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मातृ-शिशु मृत्यु दर को रोकने पर चर्चा की गई। सुरक्षित...

मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए करने होगें प्रयास: डॉ. पंत
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 27 Nov 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा। संवाददाता

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन पर नर्सिंग कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मातृ-शिशु मृत्यु दर को रोकने पर चर्चा की गई। सुरक्षित मातृत्व का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए पीपीटी के माध्यम से बताया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने कहा कि मातृ-शिशु सुरक्षा के लिए सबकों मिलकर प्रयास करने होगें। अस्पतालों में गर्भवतियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. योगेश पुरोहित, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा गंगोला, एनएचएम जिला कार्यक्रकम प्रबंधक दीपक भट्ट, सोनाली मल्ल, दीवान बिष्ट, गुलशन कंडवाल, रवि मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें