Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsEffective Enforcement Against Illegal Liquor in Champawat Amid Local Elections

आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 82.56 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद

चम्पावत में निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता के चलते डीएम नवनीत पांडे के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडेय ने बताया कि 54 पव्वे और 18 बोतल अवैध मदिरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 31 Dec 2024 11:50 AM
share Share
Follow Us on

चम्पावत। निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता के चलते डीएम नवनीत पांडे के निर्देशानुसार जनपद में निर्वाचन के दौरान आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान जिला मुख्यालय क्षेत्र के अंतर्गत भुवन सिंह निवासी-मल्ली खटौली के पास से 54 पव्वे एवं 18 बोतल अवैध देशी मदिरा (कुल 23.22 बल्क लीटर) बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60 तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता प्रभावी होने से वर्तमान तक जनपद में अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी विभाग सघन प्रर्वतन अभियान के दौरान 82.56 बल्क लीटर अवैध मदिरा विभाग की ओर से जब्त की गयी है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 51693 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें