ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबारिश से आरे गांव में गिरा मकान

बारिश से आरे गांव में गिरा मकान

बागेश्वर में सोमवार की रात हुई बारिश से आरे गांव में एक बुजुर्ग दंपति का मकान ध्वस्त हो गया है। दंपति बेघर हो गए...

बारिश से आरे गांव में गिरा मकान
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 31 Jul 2018 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर में सोमवार की रात हुई बारिश से आरे गांव में एक बुजुर्ग दंपति का मकान ध्वस्त हो गया है। दंपति बेघर हो गए हैं। पटवारी ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी है। भारी बारिश से आरे गांव के हीरा लाल पुत्र असील राम का मकान ध्वस्त हो गया है। मकान गिरते समय हीरा लाल और उनकी पत्नी अपने मायके गईं थी। जिससे घटना में वे बालाबल बच गए हैं। पीड़ित परिवार बीपीएल है। मकान गिरने से उनका राशन, कपड़े, बर्तन, बिस्तरा समेत अन्य सामान पूरी तरह मलबे में दब गया है। पटवारी पीसी कांडपाल ने घटना का मौका मुआयना कर लिया है। उन्होंने रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक खेतवाल ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और उसे अन्यत्र बसाने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें