ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरभराड़ी में टैक्सी स्टेंड बनने पर ड्राइवर खुश

भराड़ी में टैक्सी स्टेंड बनने पर ड्राइवर खुश

भराड़ी में टैक्सी स्टैंड का निर्माण शुरु होने पर टैक्सी मालिक और ड्राइवरों ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सालों से स्टैंड नहीं होने से गाड़ी खड़ी करने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने बैठक में यूनियन...

भराड़ी में टैक्सी स्टेंड बनने पर  ड्राइवर खुश
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 01 Aug 2017 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

भराड़ी में टैक्सी स्टैंड का निर्माण शुरु होने पर टैक्सी मालिक और ड्राइवरों ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सालों से स्टैंड नहीं होने से गाड़ी खड़ी करने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने बैठक में यूनियन की अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया। भराड़ी बाजार के दोनों छोर पर 26-26 लाख रुपये की लागत से दो टैक्सी स्टैंड बनाए जा रहे हैं। पर्यावरण स्वीकृति मिलते ही पेड़ों को काटने का काम शुरू हो गया है। टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने भराड़ी बाजार में बैठक की। उन्होंने कहा कि स्टैंड बनने से गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ी करने में होने वाली परेशानी कम होगी। उन्होंने गाड़ी चलाते समय शराब नहीं पीने, सवारियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने, बिना यूनियन में रजिस्ट्रेशन कराए गाड़ी नहीं चलाने और बिना लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलाने का संकल्प लिया। इधर व्यापार मंडल भराड़ी ने भी टैक्सी स्टैंड बनने पर खुशी जताई। अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी ने कहा कि स्टेंड बनने से बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और सवारियों को भी गाड़ी तलाशने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर दयाल सिंह बड़ती, हयात सिंह, सुंदर सिंह कोरंगा, दीपक सिंह, गोविंद कुमार, हयात सिंह गडि़या, प्रताप सिंह कोरंगा, चंद्रशेखर कुमल्टा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें