ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में पेयजल किल्लत बढ़ी

बागेश्वर में पेयजल किल्लत बढ़ी

बागेश्वर में शहर से लेकर गांव तक पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। नदियों में दूषित पानी आने से सप्लाई भी नहीं हो सकी है। जिससे लोगों में भारी रोष...

बागेश्वर में पेयजल किल्लत बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 10 Jul 2018 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर में शहर से लेकर गांव तक पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। नदियों में दूषित पानी आने से सप्लाई भी नहीं हो सकी है। जिससे लोगों में भारी रोष है।

शहर की पेयजल योजनाओं की कलई मंगलवार की सुबह खुल गई। अधिकतर योजनाएं ठीक से पंप नहीं हो सकी। वहीं नदियों में गंदा पानी आने से शहर से लेकर गांव तक गंदे पानी की सप्लाई हुई। मंडलसेरा, चौरासी, कठायतबाड़ा, तहसील रोड समेत अन्य इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। वहीं खरेही में लोग बारिश का पानी एकत्र कर पीने के उपयोग में ला रहे हैं। इधर ईई नंद किशोर ने बताया कि लोगों को साफ पानी देने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पानी अधिक गदला है। फिल्टर इतने गंदे पानी को साफ नहीं कर पा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें