ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबकाया वेतन लेकर ही दम लेंगे पेयजल निगम कर्मी

बकाया वेतन लेकर ही दम लेंगे पेयजल निगम कर्मी

बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर पेयजल निगम कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी...

बकाया वेतन लेकर ही दम लेंगे पेयजल निगम कर्मी
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 08 Jan 2019 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर पेयजल निगम कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। कर्मचारियों को तीन माह से वेतन और पेंशन का लाभ नहीं मिला है। इससे कर्मचारी और पेंशनर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। मंगलवार को कर्मचारियों ने जल निगम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि भुगतान नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारी सड़कों पर उतर कर विरोध- प्रदर्शन करेंगे।धरने के दौरान सभा में वक्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। वक्ताओं ने सरकार पर पूर्व में महासंघ के साथ हुए समझौते का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इधर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने जल निगम कर्मियों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। धरने में नयन चंद्र जोशी, पूरन चंद्र पांडे, गोविंद सिंह मेहता, शांति जोशी, नरेंद्र धामी, पूरन जोशी, मनोज खड़का, कैलाश राणा, जयशंकर राणा, नारायण जोशी, लक्ष्मी कोरंगा, मोहनचंद्र, भुवन लोहनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें