ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरजच्चा-बच्चा का डोर-टू-डोर सर्वे होगा

जच्चा-बच्चा का डोर-टू-डोर सर्वे होगा

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अधिकारियों को बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। मिशन इंद्रधनुष के तहत...

जच्चा-बच्चा का डोर-टू-डोर सर्वे होगा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 01 Feb 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अधिकारियों को बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। मिशन इंद्रधनुष के तहत उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा।

सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी दो वर्ष तक के बच्चों के अलावा प्रसूता महिलाओं का टीकाकरण होना है। उनका पंजीकरण संबंधित स्वास्थ केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रो में अनिवार्य रूप से होना है। मिशन इंद्रधनुष के तहत दो वर्ष के बच्चों को सात विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियों से संबंधित दवाइयां दी जाती हैं, ताकि जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रत्येक गांव में आशा वर्करों की ओर से टीकाकरण किया जा रहा है या नहीं इसकी पुष्टि कराने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी बाल विकास विभाग को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। फरवरी प्रथम सप्ताह में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए रिवर्स पलायन पर भी ध्यान देने को कहा। सीएमओ पंजीकृत किए गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का विस्तृत डाटाबेस तैयार करेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके सक्सेना, डॉ. प्रमोद जंगपांगी, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, बाल विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन स्लाइड शो के माध्यम से विश्व स्वास्थ संगठन के डॉ. मन्नु खन्ना ने किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े